सोने की तस्करी के आरोप में किया गया गिरफ्तार
शुक्रवार को कुवैत से आए यात्री को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि Ludhiana Customs Commissionerate की Directorate of Revenue Intelligence (DRI) ने कुवैत से आए एक यात्री को गिरफ्तार किया जिसके पास 1,632 gm gold बरामद किया गया है।
बताते चलें कि यह घटना Shaheed Bhagat Singh International Airport पर हुई जहां IndiGo flight 6E-1242 से उतरे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी IndiGo flight 6E-6005 से चंडीगढ़ जा रहा था।
आरोपी ने नहीं मानी अपनी गलती
इस बात की जानकारी दी गई है कि उसे Kuwait से Chennai आई फ्लाइट 6E-1242 की सीट से सोने को उठा लेने का निर्देश दिया गया था। आरोपी ने ऐसा ही किया था लेकिन उसे Advanced Passenger Information System (APIS) के जरिए गिरफ्तार कर लिया गया। पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें तस्करी कर रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।