साइबर फ्रॉड का नया तरीका
तेजी से आगे बढ़ रही तकनीक के बावजूद भी साइबर फ्रॉड के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। अपराधियों ने साइबर फ्रॉड का ऐसा तरीका निकाला है जिससे लोगों के होश उड़ जा रहे हैं।
भोपाल से से चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा की एक ग्राहक ने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि इसकी फोन पर ना तो किसी तरह का कॉल आया और ना ही किसी तरह का मैसेज इसके बावजूद भी अकाउंट से पैसे कट गए।
आश्चर्य की बात यह है कि यह मामला यहीं नहीं रुका बल्कि 3 दिनों के भीतर 30 शिकायतें सामने आई हैं।
ना फोन किया ना मैसेज और ना ही किया एटीएम का इस्तेमाल फिर भी निकल गए पैसे
रितु ने अपनी शिकायत में यह बात बताया है कि कॉल मैसेज या उठ भी प्राप्त नहीं हुए थे। ना ही उन्होंने कहीं एटीएम का इस्तेमाल किया था। इसके बावजूद भी उनके खाते से पैसे निकल रहे हैं। मामले की जांच जारी है।