वीजा फ्री एंट्री की घोषणा की गई
2023 tourism season के दौरान सऊदी नागरिकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। इस बात की जानकारी दी गई है कि सऊदी नागरिकों के लिए Bosnia और Herzegovina ने visa-free entry की घोषणा की है। ऐसा कहा गया है कि यह नियम 3 महीने के लिए लागू होगा। इस दौरान सऊदी नागरिकों को इन देशों में प्रवेश के लिए किसी तरह की वीजा प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं होगी।
Bosnia और Herzegovina के विदेश मंत्री के द्वारा यह बयान दिया गया है। आर्थिक सहयोग बढ़ाने के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।
30 दिन की मिलेगी रेसीडेंसी
रियाद में Bosnia और Herzegovina दूतावास ने इस बात की पुष्टि की है कि इस वीजा फ्री यात्रा के दौरान सऊदी नागरिक को 30 दिन की रेसीडेंसी परमिट दी जाएगी। यात्रियों को paid tourism programme package का प्रूफ देना होगा। इसके अलावा ट्रैवल हेल्थ इंश्योरेंस और रिटर्निंग ट्रांसपोर्ट अरेंजमेंट की व्यवस्था होनी चाहिए। शॉर्ट ट्रिप या कमर्शियल पर्पस से यात्रा करने वाले को Foreigners Affairs Department से अनुमति लेनी होगी।