गूगल का इस्तेमाल करते समय रहें सावधान
गूगल का इस्तेमाल करते समय आपको सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि लोगों को आसानी से फ्रॉड का शिकार बनाया जा रहा है। आयरन सरिया का इस्तेमाल करने वाले एक कारोबार के साथ लाखों रुपए की ठगी की गई है। दरअसल इस कारोबारी ने इंटरनेट से सरिया सप्लायर का नंबर सर्च कर उसे संपर्क किया था।
पिरिट नाम अपनी शिकायत में इस बात की जानकारी दी है कि वह सरिया बेचने का काम करते हैं और इस दौरान उन्हें थोक में सरिया खरीदना था इसलिए उन्होंने गूगल से एक नंबर लेकर ऑर्डर किया था।
गूगल से मिले नंबर पर किया था कॉल
तुमने इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने गूगल से एक नंबर लेकर सरिया खरीदने के लिए कॉल किया था। जिस नंबर पर कॉल किया था उनसे 25 टन सरिया सप्लाई करने का वादा किया। इसका रेट 13 लाख 33 हजार 300 रुपये तय किया गया। पहले पीड़ित ने 6 लाख 70 हजार 300 रुपये और तीन लाख रुपये दो बार में चेक से आरटीजीएस कर दिया। लेकिन माल नहीं पहुंचा और जब आरोपी से संपर्क की कोशिश की गई तो संपर्क नहीं हो पाया। बाद में पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की।