व्यक्ति के साथ हुआ फ्रॉड
साईबर फ्रॉड के मामले में बढ़ोतरी हो रही है। सब कुछ अब जितना आसान हो गया है साईबर क्रिमिनल के लिए फ्रॉड करना उतना ही आसान है। गुजरात में एक अजीब तरह का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कहा है कि उसने न ओटीपी शेयर किया और न ही किसी लिंक पर क्लिक किया फिर भी उसके साथ साइबर फ्रॉड हो गया है।
साइबर अपराधियों ने उसके बैंक अकाउंट से 37 लाख रुपए ठग लिए
दरअसल, दुष्यंत पटेल, एक डेवलपर हैं जिनके अनुसार साइबर अपराधियों ने उसके बैंक अकाउंट से 37 लाख रुपए ठग लिए है। यह घटना 30 मिनट के अंदर ही हो गया और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आखिर यह कैसे हो गया। उन्होंने बताया है कि 31 दिसंबर को यह घटना हुई जिसमे एक के बाद एक करके पीड़ित के अकाउंट से पैसे कट गए।
जांच में जुटी पुलिस
ऑफिस में काम करने के दौरान उन्हें यह सारे मैसेज मिले। उनके होश उड़ गए। एक एक करके 37 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं। जब वह अकाउंट में लॉगिन करने लगें तो यूजरनेम और पासवर्ड इनवैलिड बताया गया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। अभी फिलहाल इसकी जांच कर रही है। पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह कैसे हुआ।