Maruti January Discount Offer: मारुति सुजुकी ने साल 2023 में एक बंपर ऑफर निकाल दिया है जिसके तहत ग्राहक ₹38000 की बड़ी छूट के साथ मारुति की 4 कारें खरीद पाएंगे। जहां साल 2020 के अंत में कंपनी ने बेहतरीन ऑफर निकालते हुए अपने ग्राहकों को अच्छा फायदा पहुंचाया था वही एक बार फिर साल 2023 की शुरुआत में ग्राहक मारुति की कार को खरीद कर अपना बजट बचा सकेंगे। इस ऑफर मे मारुति की 4 कारों Alto K10, S Presso, Wagon R और Celerio पर 38,000 तक की छूट का लाभ मिलेगा।
Maruti Celerio पर बंपर छूट ऑफर
मारुति सेलेरियो के मैनुअल वैरीअंट पर कंपनी ₹31000 तक की बंपर छूट दे रही है जिसमें ₹15000 का एक्सचेंज बोनस ,₹6000 का कॉर्पोरेट बोनस और ₹10000 का केस डिस्काउंट शामिल है। यानी अब मारुति के इस नए ऑफर के माध्यम से यह कार ₹31000 कि कम कीमत मैं मिल जाएगी। इस कार के सीएनजी वेरिएंट पर भी 30,100 का डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध है।
S Presso पर 2023 मे बचत ऑफर
मारुति सुजुकी अपनी S Presso कार के मैनुअल वेरिएंट पर ₹36000 की बंपर छूट दे रहा है जिसके तहत ग्राहक इस बेहतरीन फीचर्स वाली कार को ₹36000 कम में खरीद सकेंगे। डिस्काउंट ऑफर के तहत ग्राहक ₹15000 के एक्सचेंज बोनस ₹6000 जो कॉर्पोरेट बोनस और ₹15000 के कैश डिस्काउंट का लाभ उठा सकेंगे।
Alto K10 और Wagon R पर ऑफर
मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कारों में शामिल अल्टो K10 पर सबसे ज्यादा ₹38000 का बंपर डिस्काउंट है जिसमें ग्राहक 15,000 रुपये की नकद छूट, 8,000 रुपये के कॉर्पोरेट लाभ और 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकेंगे। साथ Wagon R पर भी ₹35000 का बंपर डिस्काउंट ऑफर है जिसमें ₹8000 का कॉर्पोरेट बोनस ₹10000 का कैश डिस्काउंट और ₹15000 का एक्सचेंज बोनस शामिल है।