साईबर अपराध के बढ़े मामले
तेजी से बढ़ रही तकनीक के इस दौर में आम आदमी के लिए साइबर ठगों से खुद को बचाना बेहद ही मुश्किल साबित हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक 41 वर्षीय व्यक्ति ने फ्रॉड का शिकार होकर अपने 61.58 लाख रुपये गंवा दिए हैं। यह धोखाधड़ी उनके साथ टेलीग्राम चैनल के माध्यम से की गई है।
फिर इतनी अपनी शिकायत में यह बताया है कि एक दिन टेलीग्राम पर उन्हें पार्ट टाइम जॉब का ऑफर आया था। आरोपी ने खुद को सुहासिनी बताया था।
कैसे किया फ्रॉड?
आरोपी ने पीड़ित को हाई रिटर्न का लालच दिया था और फिर विश्वास में लेकर 10 हजार रुपये का इनवेस्टमेंट करा लिया था। 10 हज़ार के बदले में 20 लाख रुपए का लालच दिया। जब पीड़ित ने अपने 20 लाख की रकम को निकालना चाहा तब आरोपी ने कहा कि स्कोर कम होने के कारण वह इन पैसों को नहीं निकाल सकता है।
बाद में झूठा बहाना बनाकर आरोपी ने पीड़ित से 61.5 लाख रुपये ठग लिए। मामले की जांच की जा रही है।