दो साइबर अपराधियों को पकड़ा गया
साइबर ठगी के बढ़ रहे मामलों के बीच अलवर पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों का मेल आईडी हैक कर ठगी करते थे। उनके पास 1 दर्जन फर्जी सिम, एटीएम कार्ड, पैसे आदि चीजें बरामद की गई हैं। उनके पास दो मोबाइल और 7 हज़ार रुपए बरामद किए गए हैं। वह लोगों से पैसे ठगने के लिए शरीर तरीका अपनाते थे।
कैसे करते थे ठगी?
आरोपी लोगों की आईडी हैक कर लेते थे और फर्जी वॉट्सऐप आईडी बना लेते थे। उनके परिचितों का नंबर लेकर उनसे पैसे मांगा करते थे। इस मामले में यह की जानकारी सामने आई है कि इन आरोपियों के पैसे मांगने पर कई लोग पैसे दे दिया करते थे जिसे वह फर्जी फोन-पे व पे-टीएम खाते में लेते थे। इसके बाद वह तुरंत पैसा वहां से निकाल लिया करते थे।
शिकायत के बाद इन आरोपियों की जांच शुरू कर दी गई और इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इस तरह की फ्रॉड से बचने के लिए है सलाह दी गई है कि अगर कोई पैसे मांगे तो उससे कन्फर्म होने के बाद ही पैसे ट्रांसफर करें।