अधिकारी की पत्नी और रसोइया के साथ ठगी
गुरुवार को आईपीएस अधिकारी की पत्नी और रसोइया के साथ ठगी का मामला सामने आया है। फर्नीचर खरीदने को लेकर उनके साथ ठगी की गई है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) का केस दर्ज कर दिया गया है। आरोपी ने खुद को ऑनलाइन बॉयर के रूप में प्रस्तुत किया था।
इन दोनों पीड़ितों के साथ 30 अक्टूबर को साइबर धोखाधड़ी की गई थी। 1.8 लाख का फ्रॉड किया गया है।
कैसे किया गया है फ्रॉड?
बताते चलें कि आईपीएस अफसर की पत्नी अपना पुराना फर्नीचर बेचना चाहते थे। उन्होंने इसका एडवरटाइजमेंट शेयर किया। एक आरोपी ने उनसे इस संबंध में कॉन्टैक्ट किया। आरोपी ने खुद को बेंगलुरु में एक फर्नीचर की दुकान का मालिक बताया। बातचीत के दौरान उसने महिला के बैंक खाते से 1.07 लाख रुपये और रसोइये के खाते से 80,000 रुपये की ठगी की है।
बचने के लिए लोगों को सावधान रहना चाहिए। अपनी निजी जानकारी किसी से भी शेयर न करें। किसी भी कीमत पर अनजान पर यकीन न करें।