कोरोना महामारी के कारण इंटरनेशनल फ्लाइट पर रोक लगा दी गई थी। जिसके कुछ महीनों के बाद फ्लाइट सेवा को शुरू करने का फैसला लिया गया है। जिसमे विमान मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने कहा है कि,” दम्माम से इंडिया की फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो चुकी है। जिस की बुकिंग आप किसी भी वेबसाइट या ऑथराइज्ड ट्रैवल एजेंसी के द्वारा भर सकते है।
इसमें बुकिंग के दौरान आप को अपनी पासपोर्ट की सारी जानकारी देनी होगी। इसके अलावा पैसेंजर के सारे कॉन्टैक्ट डिटेल्स जरूरी है।
इसके अन्तर्गत की फ्लाइट की सारी जानकारी कुछ इस प्रकार है:-
- दम्माम से त्रिवेंद्रम कि फ्लाइट 4 और 13 सितंबर
- दम्माम से कुचिकुदी कि फ्लाइट 5 और 17 सितंबर
- दम्माम से चेन्नई की फ्लाइट 6 और 19 सितंबर
- दम्माम से हैदराबाद की फ्लाइट 7 और 19 सितंबर
- दम्माम से कोच्चि की फ्लाइट 8 और 16 सितंबर
- दम्माम से कन्नूर की फ्लाइट 14 और 29 सितंबर
https://twitter.com/FlyWithIX/status/1301753331883208704?s=20GulfHindi.com