पूरी खबर एक नजर,
- Wizz Air ने जारी किया बयान
- कम कीमत में Dammam के लिए विमान
यात्रियों की सुविधा के लिए कदम
Wizz Air ने अपने बयान में बताया है कि सितंबर से Dammam से Rome, Vienna और Abu Dhabi के लिए उड़ानों का संचालन शुरू कर दिया जायेगा। कहा गया है कि यात्रियों की सुविधा के लिए सभी तरह के कदम उठाए गए हैं।
कम कीमत में मिलेगा टिकट
बताते चलें कि इन सभी रोड के लिए पहले से सेल पर हैं और टिकट की कीमत Dh100 से शुरू होगी। एयरलाइन के प्रेसिडेंट Robert Carey ने कहा है कि सऊदी के लिए विमानों का संचालन यात्रियों के लिए शुरू किया जायेगा। Dammam के लिए रेगुलर फ्लाइट की सुविधा यात्रियों को दी जाएगी।
वहीं Dammam Airports Company, के सीईओ Fahd Al Harbi ने कहा है कि King Fahd International Airport पर Wizz Air विमानों का स्वागत है।