पूरी खबर एक नजर,
- ड्रग तस्कर को पकड़ा
- नई तकनीक का इस्तेमाल
Drugs तस्कर गिरफ्तार
कस्टम अधिकारियों ने दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ड्रग की तस्करी को नाकाम कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार एक अफ्रीकी यात्री के पास 5.95 किलो marijuana जब्त किया गया है। आरोपी ने peanut paste के अंदर छुपाकर रखा था। अधिकारियों ने बताया है कि अभियान के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है और ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखी जाती है।
अधिकारी करते हैं नई तकनीक का इस्तेमाल
अधिकारियों ने यह भी बताया है कि आरोपियों के खिलाफ नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा आरोपियों के हावभाव पर भी नजर रखी जाती है ताकि पता लगाया जा सके कि वाकई में उनके पास किसी तरह का अवैध पदार्थ है।
नई तकनीक से अधिकारी आरोपियों को पकड़ने के लिए पूरी तरह से चौकस रहते हैं। Dubai Customs’ smart control system की नजर से आरोपियों का बचना मुश्किल है।