फ्लाइट से आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा एयरपोर्ट से नए स्थान के लिए फ्लाइट का संचालन जल्द ही शुरू किया जाएगा। इससे दोनों शहरों के बीच आवागमन करने वाली यात्रियों को राहत मिलेगी। वही होली के दौरान यात्रा के प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए यह काफी राहत भरी खबर है।

हैदराबाद के लिए शुरू होगा संचालन
बताते चलें कि फ्लाइट का संचालन हैदराबाद के लिए किया जाएगा। यात्रियों को दरभंगा और हैदराबाद के बीच डायरेक्ट फ्लाइट मिलेगी। कहा गया है कि इस फ्लाइट के लिए टिकट की बुकिंग शुरू कर दी गई है। अभी फिलहाल पहले दिन की यात्रा के लिए 6,487 रुपये में बुकिंग की जा रही है।
यह फ्लाइट हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दोपहर 12.35 बजे से प्रस्थान करेगी और दरभंगा एयरपोर्ट पर 2.55 बजे पहुंचेगी। फिर वापसी की फ़्लाइट दरभंगा एयरपोर्ट से 3.30 बजे उड़ान भरकर शाम 5.50 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। कहा गया है कि सर्दियों के दिनों में कोहरे के कारण इस एयरपोर्ट पर फ्लाइट का संचालन काफी प्रभावित होता है इसलिए यहां पर कैट-आई (CAT-I) लाइटनिंग सिस्टम की सुविधा भी विकसित की जा रही है।




