रमजान के दौरान उमरा और हज के लिए तीर्थ छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। ऐसे में उनकी आवागमन प्रक्रिया किसी भी तरह की बाधा का सामना ना करें इसका भी ख्याल रखने की बात कही गई है। Ministry of Hajj and Umrah के द्वारा आवागमन को लेकर कुछ अपडेट दिया गया है।
मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाईन
बताते चले कि इस बाबत मंत्रालय के द्वारा नहीं गाइडलाइन जारी कर दी गई है जिसमें कहा गया है कि यात्रियों को किसी भी तरह की प्रतिबंधित वास्तु के साथ यात्रा नहीं करनी चाहिए। इन प्रतिबंधित वस्तुओं की लिस्ट के बारे में भी जानकारी दी गई है। Zakat, Tax, and Customs Authority website (ZATCA.GOV.SA) के द्वारा यह लिस्ट जारी की गई है।
इस लिस्ट में फायरवर्क्स, नकली पैसे, ड्रग, रडर डिटेक्टर्स, इलेक्ट्रॉनिक टीजर्स, लेजर पेन और छिपी हुई कैमरे को शामिल किया गया है। यानी कि यात्रियों के पास यह सारी वस्तु बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए। अपनी यात्रा को आसान और सलाह बनाने के लिए इस बात का ख्याल रखना आवश्यक है।