बैंक के द्वारा समय समय पर फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया जाता है। DCB Bank के द्वारा भी अपने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। बैंक ने 3 करोड़ से कम रकम के ब्याज दरों में बदलाव किया है।

कितना मिल रहा है ब्याज दर?
बताते चलें कि बैंक ने चुनिंदा टेन्योर पर 25 basis points की कटौती की है। अब ग्राहकों को 3.05% to 8% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नया ब्याज दर 5 मार्च 2025 से लागू हो चुका है।
बैंक अब 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर ग्राहकों को 3.75% से लेकर 8% ब्याज दर दे रहा है। बैंक ने 10 महीने से लेकर 12 महीने से कम से टेन्योर पर 20 basis points की कटौती की है। पहले जहां इस टेन्योर पर 7.25% मिलता था वह अब 7.05% तक हो गया है। वहीं 12 महीने से लेकर 12 महीने 10 दिन तक के टेन्योर पर ब्याज दर को 25 basis points (bps) कम कर दिया है। बैंक में टेन्योर को 7.75% से घटाकर 7.50% कर दिया है। Bank सीनियर सिटीजन को 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर 4.25% से लेकर 8.50% तक का ब्याज दर दे रहा है।





