Bank ने बढ़ाया ब्याज दर
RBI के द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक अपने फिक्स डिपॉजिट, RD और सेविंग अकाउंट के ब्याज दरों में कर रहे हैं। प्राईवेट सेक्टर बैंकों में से एक DCB Bank ने भी अपने सेविंग अकाउंट और फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक के द्वारा लागू नई ब्याज दरों का लाभ 10 मार्च से मिलना शुरू हो जायेगा।
सेविंग अकाउंट पर इतना मिल रहा है ब्याज दर
बैंक ₹1 lakh तक के अकाउंट बैलेंस कर 2.25% ब्याज दर, ₹1 lakh से लेकर 2 lakhs से कम के अकाउंट पर 4.00% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। वहीं 2 lakh से लेकर 5 लाख से कम के अकाउंट पर 5.00% ब्याज दर और 5 lakh से लेकर 10 lakh से कम के अकाउंट पर 6.00% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
बैंक 1000000 से लेकर 50 लाख से कम बैलेंस पर 7.00% ब्याज दर, 5000000 से लेकर 2 करोड से कम बैक अकाउंट बैलेंस पर 7.25% ब्याज दर का लाभ दे रहा है। 2 cr से लेकर 5 crore से कम के अकाउंट बैलेंस पर 5.50% ब्याज और 5 crore से लेकर 10 Crore से कम के बैलेंस पर 7.00% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। 10 crore से लेकर 200 Crore से कम के अकाउंट बैलेंस पर 8.00% ब्याज दर और 200 करोड़ और उससे अधिक के बैलेंस पर 5% ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है।