दिल्ली के मशहूर दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी के फ्लैट की बिक्री चालू कर दी गई है और इस क्रम में दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारियों से हो रही GulfHindi.com के बातचीत में या जानकारी कंफर्म हुई कि मकान योजना के तहत 1078 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग वाले लोगों को फ्लाइट का आवंटन कर दिया गया है.
ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में फ्लैट की कीमत 8 लाख से 11 लाख के बीच में थी. इस परियोजना के तहत जेलर वाला बाग और अशोक विहार के योग्य परिवारों को फ्लैट आवंटित किए गए हैं. इन सभी परिवारों को आवंटन पत्र 27 जून को जारी कर दिया गया है.
सस्ता फ्लैट के बाद अब सस्ता जमीन लेने के लिए सरकार ने लाया स्कीम.
जेवर एयरपोर्ट के पास घर और उद्योग लगाने का एक और मौका मिलने जा रहा है । यमुना प्राधिकरण अगले हफ्ते 120 से लेकर 300 मीटर तक के आवासीय भूखंडों की योजना निकालेगा, जबकि औद्योगिक भूखंडों की योजना इसी सप्ताह लॉन्च होगी।
आवासीय भूखंड ड्रॉ और औद्योगिक भूखंड नीलामी के जरिये आवंटित किए जाएंगे। यीडा करीब 1200 आवासीय भूखंडों की योजना निकालेगा। रेरा में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर दिया गया है और साथ ही साथ यह सारे भूखंड सेक्टर 16 और 17 में उपलब्ध है.
सरकारी भूखंड बिक्री योजना में शामिल होने से सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस में किसी भी प्रकार से धांधली की गुंजाइश नहीं होती है और साथ ही साथ किसी बैंक से लोन अप्रूवल मिनटों में हो जाता है. हाथों-हाथ पोजीशन और म्यूटेशन हो जाता है और साथ ही साथ रजिस्ट्री भी पैसे जमा करने के तुरंत बाद कर दी जाती है.