पूरी खबर एक नजर,
- Al Dhahirah Governorate में हुआ था हादसा
- चट्टान गिरने की इस घटना में करीब 9 लोगों की मृत्यु हुई है
- अभी भी राहत बचाव कार्य जारी
राहत बचाव कार्य जारी है
ओमान Al Dhahirah Governorate में हुए हादसे से भी राहत बचाव कार्य जारी है। फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार रेस्क्यू टीम ने साइट से एक बॉडी को निकाला है।
करीब 9 लोगों की मृत्यु हुई है
बता दें कि Civil Defence and Ambulance Authority ने बताया है कि एक मृत शरीर मिला है और पांच और लोगों की तलाश जारी है। चट्टान गिरने की इस घटना में करीब 9 लोगों की मृत्यु हुई है। सुबह में 2 बॉडी निकाला गया है।