Taxpayers की रिटर्न फाइल की डेट एक्सटेंशन की डिमांड के बाद Central Board of Indirect Taxes and Customs ( CBIC ) ने खुशखबरी सुनाई है। दरअसल Goods and Services Tax ( GST ) Return GSTR-1 फाइलिंग की तारीख को 15 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।
टैक्सपेयर्स की राहत के लिए लिया गया है फैसला
बताते चलें कि यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि GST portal में मेंटेंस के काम के दौरान लोगों को जीएसटी फाइल करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। ऐसे में लोगों ने इसकी डेडलाइन को बढ़ाने की मांग की थी।
इसी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। Return GSTR-1 फाइलिंग की तारीख को रेगुलर फायलर्स के लिए 13 जनवरी तक और क्वार्टरली फाइलर्स के लिए 15 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। दरअसल एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार 10th January 2025 को 12:00 AM से लेकर 12:00 PM तक मेंटेनेंस के कारण सेवाएं स्थगित थी। फिर इसके बाद 03:00 PM तक पोर्टल पर काम बंद कर दिया गया था।