Saudi GACA की तरफ से एक नई गाइडलाईन जारी की गई है जो कि सऊदी जाने वाले पाकिस्तानी नागरिकों के लिए जरूरी है। दरअसल ऐसे पाकिस्तानी नागरिक जो सऊदी यात्रा करना चाहते हैं उनके पास पोलियो टीकाकरण का सर्टिफिकेट होना चाहिए। General authority of civil aviation के द्वारा यह जानकारी दी गई है।
लगाया जाएगा भारी जुर्माना
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर कोई व्यक्ति इन नियमों का पालन नहीं करता है तो उसपर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। उनपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। दरअसल पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो एक एंडेमिक के तौर पर अभी भी पैर पसारता रहता है। ऐसे में अगर इसके खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाया गया तो मुश्किल हो सकती है।
इसलिए अगर कोई व्यक्ति पाकिस्तान से सऊदी यात्रा करने वाला है तो उसे पोलियो सर्टिफिकेट जमा करना ही पड़ेगा। वहीं इससे पहले भी यूएई में भी इस तरह का नियम लागू किया गया है जिसमें पाकिस्तानी यात्री को पोलियो कैरक्टर सर्टिफिकेट जमा करना होता है।