एक नजर पूरी खबर
- सऊदी में हुई भारतीय युवक की मौत
- परिवार लगा रहा शव को भारत लाने की गुहार
- ट्वीट कर पीएम मोदी और भारतीय दूतावास से पूछा सवाल
बीते दिनों रुद्रपुर के एक युवक की सऊदी अरब में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पत्नी पति के शव को लाने की लगातार गुहार लगा रही है। ऐसे में अब तक उसके पति के शव के ना लौटने पर एक व्यक्ति ने माननीय प्रधानमंत्री को टैग करते हुए भारतीय दूतावास पर सवाल उठाए है। व्यक्ति का कहना है कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जहां एक और विदेश नीति लगातार बेहतर हो रही है, इसके बावजूद सऊदी में दिल का दौरा पड़ने से हुई एक व्यक्ति की मौत के बाद अब तक उसका शव भारत नहीं पहुंचा है। ऐसे हालातों में इस सवाल का जवाब कौन देगा।
मा० प्रधानमंत्री @narendramodi जी के नेतृत्व में विदेश नीति बेहतर व मजबूत होने के बाद #सऊदी में दिल के दौरे से हुई भूलई की मृत्यु के बाद अभी मृतक का पार्थिव शरीर भारत भेजने में देरी का @IndianEmbRiyadh कारण बताएं
— Sunil Nishad (@sunilnishadbjp) July 31, 2020
#SubrahmanyamJaishankar@PMOIndia @MEAIndia @AmitShah @News18UP pic.twitter.com/4IpaJTut4a
बता दे युवक की मौत बीते 19 जुलाई को अचानक दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। इसके बाद मौत की खबर आते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया था। मृतक की पत्नी नैना देवी अब पति के शव को विदेश से लाने के लिए लगातार गुहार लगा रही हैं। उनका कहना है कि पति के मृत शरीर का अंतिम संस्कार वह भारत में करना चाहती हैं।
बता दे इसके लिए उन्होंने राज्य मंत्री जयशंकर निषाद से इस संदर्भ में जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शव को भारत लाने की अपील भी की थी।