टिश्यू पेपर पर लिखा हुआ मिला नोट
मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट ”bomb@5.30” लिखा हुआ नोट मिला जिससे खलबली मच गई। यह नोट दिल्ली से बनारस जाने वाली Indigo flight के lavatory में पड़ा हुआ मिला था जो कि टिश्यू पेपर पर लिखा हुआ था। इस नोट के मिलते हैं चारों तरफ खलबली मच गई और सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच करने लगें।
तुरंत मौके पर पहुंची टीम
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि सुरक्षा टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश करने लगी। Delhi fire services ने बताया कि उनको यह जानकारी 5.35 am में मिली थी और दो फायर इंजन मौके पर पहुंची। इसके अलावा CISF की bomb disposal squad भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए।
दिल्ली पुलिस ने भी बताया कि सुबह करीब 5:00 बजे इस मामले की जानकारी मिली थी। विमान को तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और जांच शुरू कर दी गई। सभी एहतियात का पालन किया जा रहा है।