एयरस्पेस में कुछ घंटों के पाबंदियों को किया गया लागू
दिल्ली में 19 जनवरी से एयरस्पेस में कुछ घंटों के पाबंदियों को लागू कर दिया गया है। इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर किसी भी विमान की आवागमन की अनुमति नहीं होगी। यानी कि ना तो कोई विमान प्रस्थान कर सके की और ना ही किसी विमान को लैंडिंग की अनुमति होगी। आईए जानते हैं कि यह फैसला क्यों लिया गया है।
बताते चली यह फैसला 26 जनवरी के मद्देनज़र लिया गया है। गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए 19 जनवरी से 26 जनवरी 2024 तक चुनिंदा समय के लिए दिल्ली में हवाई सेवा पर पाबंदी लगा दी जाएगी। सुरक्षा के लिए यह जरूरी है।
कब से कब तक विमानों के आवागमन पर लगेगी पाबंदी?
अधिकारियों के द्वारा यह बताया गया है कि 19 जनवरी से 26 जनवरी 2024 तक सुबह 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक विमानों के लैंडिंग या टेकऑफ की अनुमति नहीं होगी। 26 जनवरी को भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। इसी को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
In view of Republic Day celebrations, no flights will arrive or depart from Delhi Airport between 10:20 am and 12:45 pm IST from January 19 to January 26, 2024: Delhi International Airport Limited
— ANI (@ANI) January 19, 2024