दिल्ली एयरपोर्ट पर दी जा रही है यह सुविधा
एयरलाइन के द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश में दिल्ली एयरपोर्ट पर एक नया कदम उठाया गया है। यह सुविधा Air India की तरफ से शुरू की गई है और एयर इंडिया पहली एयरलाइन होगी जिसकी तरफ से यह सुविधा दी जा रही है।
Delhi airport पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए self-baggage drop और self-kiosk check-in service की शुरुवात की गई है।
किन लोगों को दी जा रही है यह सुविधा
अभी फिलहाल यह सुविधा Australia-bound flights के साथ सभी भारतीय फ्लाइट्स को दी जा रही है। Air India के यात्री print boarding passes और baggage tags, बैग ड्रॉपिंग से लेकर सीट चुनने के साथ flyer number अपडेट करने की सारी सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी।
Rajesh Dogra, Chief Customer Experience & Ground Handling Officer, Air India का कहना है कि इसकी मदद से यात्रियों की चेकिंग प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम किया जा सकेगा। उन्होंने कहा है कि अधिक से अधिक देशों की विमान के लिए इस सेवा का विस्तार किया जाएगा।