भारत के कस्टम विभाग ने एक बड़ा जांच अभियान और इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दिया है. दरअसल दुबई से नई दिल्ली के फ्लाइट में एक यात्री के पास से हैंड रिवाल्वर मिला था जिसके बाद से कस्टम विभाग और तमाम संबंधित अथॉरिटी हरकत में आ गई है.
कस्टम अधिकारियों ने कुछ दिन पहले ही इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे नई दिल्ली पर एक व्यक्ति जो फ्लाई दुबई के फ्लाइट से दुबई से नई दिल्ली आ रहा था से एक रिवाल्वर सीज किया था. जिसकी तस्वीर दिल्ली कस्टम विभाग ने अपने ट्विटर हैंडल से भी जारी किया था.
Continuing in its vigil, Customs at IGIA seized a revolver abd 2 empty magazines from an India passenger arrived from Dubai by FZ 451 flight on 1st Feb. The arms has been seized and the pax has been placed under arrest. pic.twitter.com/igOTMjPcJf
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) February 10, 2022
1 फरवरी को हुए इस मामले को लेकर अब जांच एजेंसी हर तरीके से इसके तहत तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं और यात्री को अब तक गिरफ्तार कर कस्टडी में रखा गया है.
सबसे हैरत की बात यह है कि दुबई जैसे एयरपोर्ट पर भी ऐसे वस्तु को ले जाने हैं और सारे सिक्योरिटी चेक पॉइंट से पास हो जाने पर भी इसका पता नहीं चला. किसी भी यात्री विमान में किसी भी प्रकार से ऐसी चीजों को ले जाने की अनुमति नहीं होती है. सैकड़ों लोगों के साथ सवार यात्री प्लेन में बंदूक़ के साथ यात्री का सवार होना काफ़ी चिंता का विषय था.