Delhi DND Maharani bagh 6 Lane. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने डीएनडी महारानी बाग से छह लेन राजमार्ग बनाने में आ रही बाधा को दूर कर दिया है। बुधवार को उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को इसके लिए 1.11 एकड़ भूमि सौंपने की मंजूरी दे दी है। इस राजमार्ग के बनने से दिल्ली से फरीदाबाद और नोएडा के बीच आवागमन सुगम हो जाएगा।
नये रूट से नोएडा, दिल्ली, फ़रीदाबाद
राजनिवास के मुताबिक, छह लेन का यह राजमार्ग महात्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना के तहत बनाया जा रहा है। यह जमीन पहले दिल्ली के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के पास थी । इस मंजूरी के बाद डीएनडी महारानी बाग से एनएच-148 एनए खंड पर जैतपुर पुश्ता रोड वाले जंक्शन तक राजमार्ग के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।
आसान होगा इन रूटों पर सफ़र
हाईवे के बनने से दिल्ली से फरीदाबाद और नोएडा आने-जाने वाले वाहन चालकों को काफी आसानी होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से इसी साल जनवरी में इस भूमि के हस्तांतरण के लिए अनुरोध किया था। राजमार्ग के महत्व को देखते हुए उपराज्यपाल (एलजी) ने तत्काल आधार पर भूमि के हस्तांतरण को मंजूरी दे दी है।
खास बात यह भी है कि एलजी ने भूमि को इस शर्त पर दिया है कि एनएचआई इसका उचित भुगतान करने के अलावा हाईवे और अन्य सड़क के निर्माण में दिल्ली में उत्पन्न हो रहे कूड़े करकट और ध्वस्तीकरण व निर्माण सामग्री के मलबे का इस्तेमाल करेगा।