दुबई से वापस भारत की यात्रा कर रहे यात्रियों की लगातार दिल्ली एयरपोर्ट पर सख्ती से जांच जारी है और इसी क्रम में दो और लोगों को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है.
जांच अभियान के दौरान 2 यात्री जो दुबई से वापस भारत आ रहे थे 13 फरवरी को जांच के दौरान पकड़ लिए गए. जब जांच चल रही थी तब इन दोनों के पास से सोने के चेन वह भी 1 किलो के और 3 आईफोन बरामद किए गए हैं.
बरामद किए गए चीजों की कुल मूल्य लगभग ₹4600000 आंकी गई है और इसके ऊपर इन्वेस्टिगेशन जारी है.
Summary:
On the basis of profiling, 2 pax arrived from Dubai on 13th Feb were intercepted. Search of their persons and baggage led to recovery of concealed gold chains wt 1 kg and 3 iPhones, collectively valued at Rs. 45.6 lakhs. Further investigations are ongoing.