सऊदी में अवैध प्रवासियों के खिलाफ सबसे बड़ा क्रैकडाउन शुरू हो गया है. सऊदी अरब में कुल मिलाकर 14470 उल्लंघन करने वालों को गिरफ्तार किया गया है जो लेबर लॉ ऑन बॉर्डर सिक्योरिटी रेगुलेशन पर बने कानून को तोड़ा है.
Jawazat के आदेश पर कई सिक्योरिटी फोर्स की यूनिट एक साथ मिलकर चैंपियन की और केवल 3 फरवरी से 9 फरवरी के बीच में उन्होंने इतनी गिरफ्तारियां की हैं. इसमें मूल रूप से आंकड़े इस प्रकार हैं.
रेसीडेंसी कानून का उल्लंघन करने वाले 7708 गिरफ्तार.
इस कानून के अंतर्गत गिरफ्तार होने वाले ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो अवैध रूप से सऊदी अरब में रह रहे होते हैं जिनका भी जा एक्सपायर हो चुका होता है और फिर भी किसी तरीके से वह सऊदी अरब में मौजूद रहते हैं. अगर आपका वीजा एक्सपायर हो चुका है तो उसे ग्रेस पीरियड के पहले रिन्यू करने के लिए आवेदन कर ले या फिर फाइनल एग्जिट लगा ले.
4971 लोग बॉर्डर सिक्योरिटी रेगुलेशन तोड़ने के लिए गिरफ्तार किए गए हैं.
इसमें मुख्य रूप से वह लोग गिरफ्तार हुए हैं जो लोग अवैध तरीके से सऊदी अरब में अगल-बगल के देशों के जरिए एंट्री लेकर दाखिल हुए हैं. अवैध एंट्री करने वाले लोगों का डाटा सऊदी सरकार के पास नहीं हो पाता है इसके वजह से इस क्रैकडाउन में इन लोगों को गिरफ्तार करना जरूरी था.
1791 लोग लेबर कानून का उल्लंघन करने के लिए गिरफ्तार किए गए हैं
इसमें मुख्य रूप से वह लोग गिरफ्तार हुए हैं जो लोग लेबर लॉ का उल्लंघन किए हैं जिसमें मुख्य रुप से वर्क परमिट पर आकर बिजनेस चलाना या किसी भी अन्य प्रकार से बताए गए काम छोड़कर दूसरे काम में शामिल होना इत्यादि शामिल हैं.
गिरफ्तार लोगों का क्या होगा?
इन सारे लोगों को सऊदी अरब उनके दूतावास भेजेगी जहां पर वह अपने यात्रा संबंधी कागजात को ठीक कर के देश से बाहर जा सकेंगे.
मिनिस्ट्री ने दिया है वार्निंग.
सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय ने लोगों को यह वार्निंग दिया है कि कोई भी व्यक्ति सऊदी अरब में कानून के उल्लंघन कराने में अगर शामिल होता है तो उसके ऊपर 1000000 सऊदी रियाल का जुर्माना और 15 साल तक की जेल दी जाएगी वही उसका नाम भी लोकल मीडिया में छाप दिया जाएगा.