वंदे भारत मिशन के सातवें चरण की घोषणा की जा चुकी है और इसके तहत भारत से दुबई के लिए वायुयान संचालन के लिए हरी झंडी मुहैया कराई जा चुकी है.
#FlyWithIX: 👉Fly direct from Delhi to Dubai!
— Air India Express (@FlyWithIX) September 26, 2020
👉Bookings are open for phase7 October schedule
👉Tickets may be purchased on our website or through Call Centre/City office/ authorized travel agents.@MoCA_GoI@HardeepSPuri@cgidubai pic.twitter.com/jr7OUj36f1
इसी क्रम में भारत के वायुयान सेवा कंपनी एयर इंडिया की बजट एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए बताया कि अब वंदे भारत मिशन के सातवें चरण के अंतर्गत दिल्ली से दुबई के लिए टिकट उपलब्ध होगी.
टिकट की बुकिंग एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट या कॉल सेंटर अथवा कार्यालय या किसी भी अन्य अधिकारी ट्रैवल एजेंट के माध्यम से कर सकते हैं.
सऊदी अरब ने भारत से हवाई यात्रा को बैन कर दिया है कई यात्री सऊदी अरब जाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात पहले जा रहे हैं और उसके उपरांत संयुक्त अरब अमीरात से सऊदी अरब की यात्रा कर रहे हैं क्योंकि सऊदी अरब में बताए गए नए गाइडलाइन के अनुसार जीसीसी देशों के नागरिकों या माध्यमों को प्रतिबंधित नहीं किया है.