वंदे भारत मिशन के सातवें चरण की घोषणा की जा चुकी है और इसके तहत भारत से दुबई के लिए वायुयान संचालन के लिए हरी झंडी मुहैया कराई जा चुकी है.

 

 इसी क्रम में भारत के वायुयान सेवा कंपनी एयर इंडिया की बजट एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए बताया कि अब वंदे भारत मिशन के सातवें चरण के अंतर्गत दिल्ली से दुबई के लिए टिकट उपलब्ध होगी.

Image

 टिकट की बुकिंग एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट या कॉल सेंटर अथवा कार्यालय या किसी भी अन्य अधिकारी ट्रैवल एजेंट के माध्यम से कर सकते हैं.

 

 सऊदी अरब ने भारत से हवाई यात्रा को बैन कर दिया है कई यात्री सऊदी अरब जाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात पहले जा रहे हैं और उसके उपरांत संयुक्त अरब अमीरात से सऊदी अरब की यात्रा कर रहे हैं क्योंकि सऊदी अरब में बताए गए नए गाइडलाइन के अनुसार जीसीसी देशों के नागरिकों या माध्यमों को प्रतिबंधित नहीं किया है.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.