सुरक्षित और आरामदायक यात्रा के लिए ही कोई भी व्यक्ति फ्लाइट की टिकट बुक करता है लेकिन ऐसी कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमें यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है। एक इसी तरह की घटना हाल ही में आई है जिसमें मुंबई से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट के यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा।
फ्लाइट AI2994 में यात्रियों को लंबे समय तक रनवे पर खड़ी फ्लाइट में बैठना पड़ा
यात्रियों के द्वारा शिकायत की गई है कि वह मुंबई से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI2994 में यात्री सवार हो गई थी लेकिन लंबे समय तक फ्लाइट नहीं उड़ान नहीं भरी। इस दौरान यात्री भूख और प्यास से बेहाल रहें और फ्लाइट के उड़ान का इंतजार करते रहें। यात्रियों ने कहा कि उनकी बातों की कोई सुनवाई नहीं हुई और अभी नहीं बताया जा रहा था कि विमान में देरी क्यों हो रही है या कब फ्लाईट उड़ान भरेगी।
बताते चलें कि इस विमान को सुबह 10.25 पर मुंबई के टर्मिनल-2 से दिल्ली के लिए प्रस्थान करना था। यात्रियों ने बताया कि उन्हें विमान में बैठा दिया गया था और खाना में केवल स्नैक्स के छोटे-छोटे पैकेट दे दिए गए।