Delhi Jaipur मात्र Rs 790 में पहुंचे, आरामदायक सफर का आनंद ले
राजस्थान रोडवेज ने जयपुर से दिल्ली तक दो लग्जरी बसों का संचालन शुरू किया है। अब मात्र Rs 790 खर्चकर दिल्ली से जयपुर तक आरामदायक सफर का आनंद ले सकते है।
ना गाड़ी चलाने की झंझट, ना toll tax की सिरदर्दी.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर करने के दौरान अब ना वाहन चलाने का झंझट होगा और ना ही टोल टैक्स देने की सिरदर्दी होगी। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम RSRTC) ने दोनों बसों का संचालन शुरू कर दिया है।
दिल्ली से जयपुर मात्र Rs 790 हैं किराया
Ac, sleeper की सुविधा से युक्त इन लग्जरी बसों में टिकट बुक कर यात्री आराम से यात्रा कर सकते है। इन लग्जरी बसों में जयपुर से दिल्ली का किराया 790 रुपये तय किया गया है।
Delhi Jaipur bus timing
- पहली बस जयपुर से दिल्ली वाया दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे सुबह 6:30 बजे रवाना होगी, जो 11:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
- यही बस दिल्ली से शाम 4:00 बजे वापसी करेगी और रात 9:00 बजे जयपुर पहुंचा देगी।
- दूसरी बस शाम 4:00 बजे जयपुर से चलेगी और रात 9:00 बजे दिल्ली ISBT पहुंचा देगी।
- यह बस अगले दिन सुबह 6:30 बजे दिल्ली से रवाना होकर 11:30 बजे जयपुर पहुंचा देगी।
बदलेगा बिजली चार्ज. 400 UNIT बिजली वाले को 800 रुपये और 3KW वालों को Zero मिलेगा सब्सिडी
Join our telegram: https://telegram.me/gulfhindicom
Join Our WhatsApp: https://chat.whatsapp.com/DYZXSvDh23m72WDHh7vd1s