delhi metro qr code ticket. मेट्रो स्टेशनों के आटोमैटिक फेयर क्लेक्शन (एएफसी) गेट के हार्डवेयर में बदलाव व क्यूआर कोड लगाने का काम लगभग पूरा हो गया है । एएफसी गेट पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर मेट्रो का किराया भुगतान किया जा सकेगा। मार्च के अंत या अप्रैल में यह सुविधा शुरू हो जाएगी।
इससे यात्रियों को किराया भुगतान के लिए स्मार्ट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। मोबाइल से ही यात्री किराया भुगतान कर सकेंगे। इसके अलावा एनसीएमएसी ( नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड) से भी किराया भुगतान हो सकेगा।
मौजूदा समय में दिल्ली मेट्रो की सिर्फ एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के सभी छह स्टेशनों पर एनसीएमसी व क्यूआर कोड से किराया भुगतान की सुविधा है। 28 दिसंबर, 2020 में यह सुविधा शुरू हुई थी.
एनसीएमसी के रूप में रूपे डेबिट कार्ड का ही इस्तेमाल होता हैएयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के अलावा अन्य मेट्रो कारिडोर पर अभी इससे किराया भुगतान की सुविधा नहीं है। दिल्ली मेट्रो में करीब 70 प्रतिशत यात्री स्मार्ट कार्ड के जरिये किराया भुगतान करते हैं।