तकनीकी खराबी के कारण डायवर्ट किया गया विमान
Spicejet flight में तकनीकी खराबी के कारण डायवर्ट किया गया है। शनिवार को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना आ रही स्पाइसजेट की विमान में ब्रेक में कुछ समस्या आने के बाद वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया है। विमान दिल्ली से पटना आ रही थी और Patna airport पर शुक्रवार को 8.30 a.m में लैंड करने वाली थी।
पायलट ने पटना एयरपोर्ट के रनवे को छोटा बताकर उतारने से किया इंकार
लेकिन पटना से करीब 50 किलोमीटर दूर आरा में फ्लाइट के ब्रेक में समस्या की जानकारी मिली। ATC ने विमान को Patna Jay Prakash Narayan International airport पर उतारने की मंजूरी दे दी लेकिन पायलट ने इसे नामंजूर करते हुए विमान को वाराणसी को डायवर्ट कर दिया क्योंकि पटना एयरपोर्ट का रनवे छोटा है।
वहां पर तकनीकी खराबी को ठीक किया गया जिसके बाद फ्लाइट 11.30 a.m में पटना पहुंची। यात्रियों ने इस मामले में दुख व्यक्त किया है।