दिल्ली-एनसीआर में ठंड का सितम अपने चरम पर है। हाड़ कंपा देने वाली सर्दी ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। मंगलवार की सुबह इस सीजन की सबसे सर्द सुबह रही, जहां तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। बर्फीली हवाओं के चलते जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है और लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं।
तीन साल में जनवरी की सबसे ठंडी सुबह, नोएडा में 2 डिग्री तक लुढ़का पारा
राजधानी दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान महज 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसे बीते तीन वर्षों में जनवरी की सबसे ठंडी सुबह माना जा रहा है। वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा में हालात और भी खराब रहे। यहां पारा गिरकर 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे लोगों को जबरदस्त ठिठुरन का सामना करना पड़ा। सफदरजंग वेधशाला के आंकड़ों पर नजर डालें तो वहां न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया। शीतलहर के इस प्रकोप के बीच पालम में तापमान 4 डिग्री, जबकि लोदी रोड पर भी 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
एनसीआर के शहरों का हाल: गुरुग्राम से गाजियाबाद तक शीतलहर का प्रकोप
पूरे एनसीआर में शीतलहर ने अपना कब्जा जमा लिया है। नियमों के मुताबिक, जब न्यूनतम तापमान 4.5 से 6.5 डिग्री सेल्सियस के बीच आ जाता है, तो शीतलहर की स्थिति घोषित की जाती है, लेकिन अभी तापमान इससे भी नीचे जा चुका है। एनसीआर के प्रमुख शहरों में तापमान की स्थिति (डिग्री सेल्सियस में) कुछ इस प्रकार रही:
- नोएडा: 2.0°C
- दिल्ली: 3.0°C
- गुरुग्राम: 3.3°C
- फरीदाबाद: 4.0°C
- गाजियाबाद: 4.3°C
15 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ का असर, हल्की राहत मिलने की उम्मीद
कड़ाके की इस ठंड के बीच मौसम विभाग ने बुधवार को भी एनसीआर में शीतलहर जारी रहने की चेतावनी दी है। हालांकि, राहत की खबर यह है कि 15 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर देखने को मिलेगा। इसके चलते मौसम के मिजाज में कुछ बदलाव आने की संभावना है। आने वाले दिनों में दिल्ली में हल्की बदली छाई रह सकती है, जिससे न्यूनतम और अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है और लोगों को इस गलन वाली सर्दी से थोड़ी राहत मिल सकती है।



