प्रगति मैदान टनल के अंदर पहली बार बेखौफ बदमाशों ने पुलिस सुरक्षा को धता बताकर पिस्टल के बल पर कार सवार कारोबारी से दो लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। बदमाशों ने कारोबारी को घटना की सूचना पुलिस को देने पर जान से मारने की धमकी दी। कारोबारी शनिवार शाम तीन से चार बजे के करीब रिंग रोड पर प्रगति मैदान टनल से होते हुए इंडिया गेट की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गुजरात के मेहसाणा के रहने वाले साजन कुमार का चांदनी चौक में सोने-चांदी के आभूषण का कारोबार है। वह शनिवार दोपहर कैब से गुरुग्राम स्थित एक फर्म को दो लाख रुपये देने के लिए जा रहे थे। उनके साथ साथी जितेंद्र पटेल भी थेवह लाल किले से कैब बुक कर रिंग रोड से निकले। प्रगति मैदान टनल के अंदर दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उनकी कैब रुकवा ली। बदमाशों ने पिस्टल दिखा कर कार शीशा खुलवाया। फिर रुपये से भरा बैग लूट लिया।
बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने पीसीआर को काल कर मामले की जानकारी दी है। मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात शाम तीन से चार बजे की है। पीड़ित ने मामले की शिकायत शाम छह बजे दी है। फिलहाल टनल के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामले में यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या बदमाश लाल किले से पीछा करते हुए आ रहे थे। यह भी पता किया जा रहा है कि घटना के दो घंटे बाद पीसीआर को काल क्यों की गई।
टनल में सुरक्षा के लिए छह हथियारबंद और 11 सुरक्षा गार्ड थे तैनात।
प्रगति मैदान टनल में सुरक्षा के लिए छह हथियारबंद गार्ड के साथ ही 11 अन्य सामान्य गार्डों की तैनाती है। हथियारबदं गार्ड दिन और रात में शिफ्ट में तैनात होते हैं। हथियारबंद गार्ड टनल में सुरक्षा के लिए गश्त भी करते हैंपुलिस सूत्रों ने बताया नई दिल्ली जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटना के समय टनल में तैनात रहे गार्डों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे टनल के बाहर थे।