Delhi Shimla flight alliance air: दिल्ली से शिमला के बीच सोमवार से उड़ान सेवा शुरू हो रही है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह हिंडन एयरपोर्ट से इसका शुभारंभ करेंगे। दिल्ली से सुबह 8:30 बजे फ्लाइट शिमला के लिए उड़ान भरेगी।
जानिए फ़्लाइट टिकट का किराया और समय
घरेलू उड़ान कंपनी एलायंस एयर इस उड़ान सेवा को शुरु कर रही है। एलायंस एयर ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि पहले दिन की फ्लाइट के लिए 2141 रुपये में सीट बुक हो रही हैं। जो की महज़ Luxury Bus सेवा के इर्द गिर्द हैं. पहले दिन की फ्लाइट शिमला से हिंडन एयरपोर्ट पर आएगी।
दिल्ली AIRPORT से होगा संचालन
प्रतिदिन यह फ्लाइट दिल्ली से सुबह 7:10 बजे रवाना होकर शिमला सुबह 8:20 बजे पहुंचेगी। शिमला से सुबह 8:50 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी। विमान के दिल्ली पहुंचने का समय सुबह 10 बजे है। विमान का हवाई मार्ग का सफ़र महज़ 50 मिनट में पुरा कर लिया जाएगा.