कांसेप्ट कार माकिना विजन पेश किया गया
कांसेप्ट कार माकिना विजन को लॉन्च कर दिया गया है। एक तरह से फ्यूचर कार है जिसके सामने अभी दुनिया की प्रिय बनने जा रही इलेक्ट्रिक कारों EV की कोई विसात नहीं रह जायेगी। इसे हाइड्रोजन से चलाया जाएगा। आपको पता है कि वैकल्पिक ईंधन से चलने वाली कारों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। विश्वभर की कंपनियों में यह किसी रेस की तरह हो गया है।
हाइड्रोजन से चलेगी यह कार
बताते चलें कि फ्रेंच कार निर्माता होपियम (Hopium) ने हाल ही में अपनी कॉन्सेप्ट कार माकिना विजन (Machina Vision Concept) को पेरिस मोटर शो में पेश कर दिया है। हाइड्रोजन को अभी फिलहाल सबसे स्वच्छ इंधन माना जा रहा है। यह कार इसी से चलेगी। कार में दो हाइड्रोजन फ्यूल टैंक हैं।
620 मील यानी तकरीबन 1000 Km का रेंज
इलेक्ट्रिक मोटर 493 Bhp की पॉवर देगा, यह एक फार्मूला-1 रेस कार के बराबर है। 5 सेकंड में 100 Kmph की रफ्तार तक जा सकता है। हाइड्रोजन खत्म होने के बाद इसे फिर से भरा जा सकेगा। यह भी जान लें कि एक बार टंकी फूल होने के बाद यह कार 620 मील यानी तकरीबन 1000 Km का रेंज देगी।
क्या होगी कीमत?
हालांकि अभी कार की कीमत की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन सूत्रों के मुताबिक इसकी कीमत 1,20,000 यूरो (97 लाख रुपये) हो सकती है। कम्पनी ने तो बुकिंग भी शुरू कर दी है और इसके लिए 656 यूरो यानी तकरीबन 53,000 रुपये ले रही है। उत्पादन शुरू होते ही ग्राहकों को डिलीवरी की जाएगी।