दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है और गुरुवार सुबह कई स्थानों पर एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। अनुसार, आनंद विहार स्टेशन, बवाना स्टेशन, द्वारका सेक्टर-8 स्टेशन, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे टी3 क्षेत्र में, और दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) स्टेशन पर भी वायु गुणवत्ता गंभीर ही थी। जहांगीरपुरी में भी वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में ही थी।

गौरतलब है कि विशेष रूप से, शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 संतोषजनक, 101 और 200 मध्यम, 201 और 300 गरीब, 301 और 400 बहुत खराब, और 401 और 500 गंभीर माना जाता है।

इन सब के बीच दिल्ली में कई प्रतिबंधों को काफी कड़ाई से लागू किया गया है. किसी प्रकार से मालवाहक डीजल वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध है तो वही बिना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के चल रहे वाहनों पर जबरदस्त जुर्माना ठोका जा रहा है.

डीजल जनरेटर के ऊपर भी दिल्ली में प्रतिबंध लगाया जा चुका है. किसी प्रकार से डीजल जनरेटर के इस्तेमाल करने वाले भारी भर काम जुर्माना के पात्र हो सकते हैं. पुरानी गाड़ियों के ऊपर दिल्ली में मौजूदा समय में पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है.

Serving Arab, India Live News Updates since 2018. You can share your feedback, requests on gulfhindi@gulfhindi.com

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.