लखनऊ में डेंगू बुखार का मामला तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। अभी फिलहाल 61 एक्टिव डेंगू केसेस की जानकारी प्राप्त हुई है और 4 में मलेरिया के मरीज भी मिले हैं। इस दौरान सभी लोगों को सावधान रहना होगा क्योंकि मामला तेजी से बढ़ रहा है।
इन शहरों में स्थिति है गंभीर
बताते चलें कि Indiranagar, Chandernagar, Aliganj, NK Road, Tudiyaganj, Bakshi Ka Talab, Itaunja, Red Cross जैसे शहरों में स्थिति गंभीर बनी हुई है। सभी लोगों को यह सलाह दिया गया है कि किसी भी खतरे वाले स्थान से दूर रहे और एक स्थान पर पानी जमा न होने दें। Flower pot या किसी ऐसे ऑब्जेक्ट जिसमें पानी जमा हो जाता है उसे साफ रखें। तबीयत खराब होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
क्या हैं डेंगू के लक्षण?
डेंगू के लक्षण की बात करें तो सर में दर्द, बदन में दर्द, जोड़ों में दर्द ,उल्टी, आंखों में दर्द, गले में खराश आदि की समस्या होती है। कहा गया है कि जिन स्थानों पर खतरा हो सकता है उन स्थानों की जांच नोटिस जारी किया जा रहा है।