नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया को परिचालन संबंधी खामियों (operational lapses) के लिए जिम्मेदार तीन अधिकारियों को क्रू शेड्यूलिंग और रोस्टरिंग से जुड़े सभी दायित्वों से हटाने का आदेश दिया है. डीजीसीए के आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि इन अधिकारियों के खिलाफ आंतरिक अनुशासनात्मक कार्रवाई (internal disciplinary proceedings) तुरंत शुरू की जाए, और इसकी रिपोर्ट 10 दिनों के अंदर प्रस्तुत की जाये.
अगले आदेश तक किया प्रतिबंधित
डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) के पत्र में आगे निर्देश दिया गया है कि इन अधिकारियों को तब तक गैर-परिचालन (non-operational) भूमिकाओं में पुनः नियुक्त किया जाए जब तक कि एयरलाइन की शेड्यूलिंग प्रक्रियाओं में सुधार नहीं किया जाता. इन अधिकारियों को फ्लाइट सुरक्षा और क्रू अनुपालन से सीधे जुड़े किसी भी पद पर अगले आदेश तक प्रतिबंधित किया गया है.
DGCA ने अपने आदेश में कहा कि ये उल्लंघन ARMS से CAE फ्लाइट एंड क्रू मैनेजमेंट सिस्टम में स्थानांतरण (transition) की समीक्षा के दौरान सामने आए.
जिन अधिकारियों को हटाया गया है:
-
चूराह सिंह – डिविज़नल वाइस प्रेसिडेंट
-
पिंकी मित्तल – चीफ मैनेजर, डीओपीएस, क्रू शेड्यूलिंग
-
पायल अरोड़ा – क्रू शेड्यूलिंग, प्लानिंग
अहमदाबाद विमान हादसा
गौरतलब है कि यह आदेश ऐसे समय आया है जब 12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन गेटविक जा रही फ्लाइट AI171 के हादसे में 241 यात्रियों की मौत हो चुकी है. फ्लाइट उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एक मेडिकल हॉस्टल से टकरा गया था.
-
कुल 242 लोग विमान में थे — सिर्फ 1 जीवित बचा
-
भूमि पर भी कई लोगों की मौत हुई
-
विमान में तकनीकी या संचालन त्रुटि की जांच जारी है.




