(DGCA) के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन एयरलाइन के द्वारा है जरूरी
डीजीसीए के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन हर एयरलाइन के लिए अनिवार्य है। अगर कोई एयरलाइन इन नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाती है। मिली जानकारी के अनुसार Aviation regulator Directorate General of Civil Aviation (DGCA) के द्वारा Air India पर ₹10 lakh का जुर्माना लगाया जाएगा।
कई स्थान पर डीजीसीए के द्वारा की गई थी जांच और पाया गया था नियमों का उल्लंघन
बताते चलें कि DGCA के द्वारा Delhi, Kochi और Bangalore एयरपोर्ट पर जांच की गई थी और इस जांच के दौरान Civil Aviation Requirement (CAR) नियमों का उल्लंघन करते पाया गया था। इसी कारण डीजीसीए ने Air India को 3 नवंबर को show-cause notice जारी किया था।
बुधवार को DGCA के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई थी एयरलाइन के द्वारा CAR नियमों का उल्लंघन किया गया था। यही कारण है कि DGCA के द्वारा एयर इंडिया पर 10 लाख की आर्थिक पेनल्टी लगाई गई है।