रिलायंस ने अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में बहुत सस्ता लैपटॉप लॉन्च किया था, जिसके बाद अब कंपनी अपने सस्ते क्लाउड पीसी लैपटॉप को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। वैसे इस लैपटॉप के लिए हाई एंड हार्डवेयर की जरूरत नहीं है। इस डिवाइस की कीमत 15000 रुपये के आसपास तक हो सकती है। रिलायंस जियो भारत की टॉप टेलीकॉम कंपनी में से एक है। कंपनी ने कुछ समय से गैजेट की दुनिया में भी कदम रखना शुरू कर दिया और स्मार्टफोन के बाद एक सस्ता लैपटॉप को लॉन्च किया है। इसे हम सभी जियोबुक के नाम से जानते हैं।

यह लैपटॉप स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन पर निर्भर होकर लो लैटेली के साथ, क्लाउड कंप्यूटिंग की पॉवर का यूज करके काम कर सकते हैं। इसके लिए Jio Cloud प्राइमरी सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर काम करेगा, जो आपके सर्वर पर स्टोरेज और प्रोसेसिंग पावर दोनों देगा।

क्यों कम होगीं कीमत

Jio के एक अधिकारी ने कहा कि एक लैपटॉप की कीमत उसके हार्डवेयर जैसे मेमोरी, प्रोसेसिंग पॉवर, चिपसेट पर डिपेंड करती है। इन हार्डवेयर की अधिक कैपेसिटी से लागत के साथ-साथ बैटरी पॉवर भी बढ़ जाती है। ऐसे में जियो इसकी पूरी प्रोसेसिंग को हटा रहे हैं। लैपटॉप जियो क्लाउड में बैक एंड पर होगा।

 

Journalist from Noida. Covering Delhi, NCR and UP Updates.

Leave a comment