भीख मांगने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है
संयुक्त अरब अमीरात में रमजान के दौरान भीख मांगने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है। शनिवार को हुई पब्लिक प्रॉसीक्यूशन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अगर कोई भीख मांगते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निवासियों और प्रवासियों के लिए इससे संबंधित अलर्ट पहले ही जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि इस तरह का काम सोच समझकर, लोगों को हायर करके करवाया जाता है। ऐसी स्थिति में जो लोग भीख मांगते नजर आते हैं उनका मकसद आपको लूटना होता है। उनपर दया खाकर उनकी मदद करना बेवकूफी है।
ऐसा करने वालों को दी जाएगी सजा
कई आरोपी लोगों को हायर कर उन्हें सैलरी देकर भीख मंगवाते हैं। अगर कोई ऐसा करते पकड़ा जाए तो उसे कम से कम 6 महीने की जेल की सजा दी जाएगी। Federal Decree-Law No. 31 of 2021 Promulgating Penal Code के अनुसार यह सजा निर्धारित की गई है। जेल के साथ उसपर Dh100,000 यानि कि ₹2,237,608.57 (INR) का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
लोग उसे भी इस बात की अपील की गई है कि वह ऐसे लोगों पर दया खाकर किसी तरह की आर्थिक सहायता ना करें। वाकई में इन्हें मदद की जरूरत नहीं होती है, यह धोखाधड़ी का एक तरीका है जिसमें लोगों को इमोशनल कर उस से पैसे ऐंठे जाते हैं।