BS6 Phase 2: टाटा कंपनी की ऐसी गाड़ियां जो कि पैसेंजर वहीकल है और उन सब में BS6 Phase 2 का अनुपालन किया गया है और जो इन गाड़ियों की इंजन है वह E20 कंपैटिबल इंजन है क्योंकि अप्रैल 1 2023 से भारत सरकार ने कार मेकर्स के नए इंजन मानदंड के अनुसार सभी गाड़ियों के इंजन को अपडेट करने के लिए आदेश दिए हैं।
BS6 Phase 2 & RDE Compliant TATA Cars
No.1 TATA Nexon
इस लिस्ट में पहले नंबर पर टाटा कंपनी की TATA Nexon गाड़ी है आपको इस गाड़ी में 17 से लेकर 24 Kmpl माइलेज मिलती है और इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए आपको फाइव स्टार (Global NCAP) सेफ्टी रेटिंग मिलेगी और गाड़ी पेट्रोल डीजल और सीएनजी में ऑफर की जाती है कंपनी की तरफ से और इस गाडी के बेस वैरिएंट की कीमत 7.79 लाख से शुरू है और इस गाडी में आपको नया अपडेटेड इंजन मिलेगा जो BS6 Phase 2 और RDE Norms का अनुपालन करता है।
No. 2 TATA Punch
टाटा कंपनी की तरफ से TATA Punch गाडी में अभी आपको नया अपडेटेड इंजन मिलेगा जो BS6 Phase 2 और RDE Norms का अनुपालन करेगा इस गाडी की कीमत 6.66 लाख से शुरू होती है बेस वैरिएंट के लिए और आपको इस गाडी में 18 से लेकर 20 Kmpl की माइलेज मिलेगी और TATA Nexon गाडी की तरह इस गाडी में भी आपको सेफ्टी के लिए फाइव स्टार (Global NCAP) सेफ्टी रेटिंग मिलेगी।
No. 3 TATA Tiago
TATA Tiago गाडी में अभी आपको अपडेटेड BS6 Phase 2 और RDE Norms वाला इंजन कंपनी की तरफ से मिलेगा इस गाडी की कीमत 5.53 लाख से शुरू होती है आपको इस गाडी में 19 से लेकर 26 Kmplकी कंबाइंड माइलेज मिलेगी आपको इस गाडी में 1199 cc का इंजन और मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑफर करा जाता है।
TATA कंपनी की और कार्स जिनमे आपको अपडेटेड BS6 Phase 2 और RDE Norms और E20 वाला इंजन कंपनी की तरफ से मिलेगा
- TATA Safari
- TATA Harrier
- TATA Tigor
- TATA Altroz