भारत में फंस जाने के कारण काफी परेशान था
यूएई में बिजनेस चलाने वाला भारतीय प्रवासी परिवार कोरो ना के कारण भारत में फंस जाने के कारण काफी परेशान था। उन्हें लग रहा था कि उनका बिजनेस चौपट हो जाएगा। जिसके बाद उन्होंने फैसला लिया कि Dh200,000 (US$55,000) से भी ज्यादा का प्राइवेट जेट बुक कर वापस यूएई जाएंगे।
10 दिनों के लिए शारजाह में अपने घर में quarantine रहेंगे
बता दें कि दुबई के Maktoum International Airport पर PD Syamalan, managing director of Al Ras Group पहुंचे। 25 अप्रैल को यूएई ने भारत के साथ आवागमन को ठप कर दिया है। जिसकी वजह से बहुत सारे प्रवासी भारत में ही फंस गए हैं। उन्होंने बताया कि उनका परिवार 10 दिनों के लिए शारजाह में अपने घर में quarantine रहेंगे।