Dh77,000 से भरा बैग खो गया था

दुबई एयरपोर्ट पर करीब Dh77,000 से भरा बैग खो दिया था जिसकी जानकारी भी उसे नहीं थी। जब दुबई पुलिस के General Department of Airports Security के Lost & Found Section ने उसे संपर्क किया तब कहीं जाकर उसे इस बात की जानकारी हुई।

अधिकारियों ने बताया कि एक इमानदार टैक्सी ड्राइवर ने आकर काला कलर का बैग पुलिस को दिया। इस बैग में Dh1,020, 67,055 Saudi riyals, 2,000 British pounds, 3,000 Pakistani रुपया और कुछ जरूरी कागजात शामिल थे।

टैक्सी ड्राइवर को सम्मानित किया गया

पीड़ित Dubai International Airport से ट्रांसिट कर रहा था और इस दौरान अपना पैसा खो दिया था। यात्री को यकीन नहीं हो रहा था कि उसका इतना सारा पैसा खोने के बाद मिल गया है। Brigadier Hamouda bin Suwayda Al Amiri, Acting Director of the General Department of Airports Security ने कहा है कि उस टैक्सी ड्राइवर को सम्मानित किया गया है जिसने पैसा लौटाया है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment