800342 पर कॉल कर या DHA app के जरिए ले appointment
Dubai Health Authority (DHA) ने नया बयान जारी किया है। इस बयान में कहा गया है कि Al Barsha के हेल्थ सेंटर में अब कोरोना पीसीआर टेस्ट नहीं किया जाएगा। बुखार और सांस लेने में दिक्कत वाले ग्राहकों को मॉल के टेस्ट सेंटर में जाने से मना कर दिया गया है। हालांकि DHA facilities बाकी जगहों पर पहले की तरह ही उपलब्ध है।
निम्नलिखित primary healthcare centres और malls में कोरोना पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है।
- Al Rashidiya Majlis
- Jumeirah 1 Port Majlis
यहां पर सप्ताह के सातों दिन 11am से 6pm तब जांच किया जाता है।
- Al Nasr Club
यहां पर (Sunday-Thursday) जांच किया जाता है।
- Al Mankhool Heatlh Centre
- Nad Al Hamar Health Centre
- Nad Al Sheba Health Centre
- Al Lusaily Health Centre
PCR test malls में भी उपलब्ध हैं :
- Mall of the Emirates
- City Centre Deira
यहां पर Sunday-Wednesday, 10am से 5pm, और Thursday-Saturday, 10am से 7pm तक कोरो ना जांच किया जाता है। 800342 पर कॉल कर या DHA app के जरिए आप appointment ले सकते हैं।