संयुक्त अरब अमीरात में कोरोनावायरस के मध्य नजर ने एतिहाद अन उपाय शुरू कर दिए गए हैं और इसी के मध्य नजर में नए रिस्ट्रिक्शन लगाए गए हैं जिसकी जानकारी संयुक्त अरब अमीरात के प्रेस एजेंसी ने दी है.
Dubai में नए Lockdown के तहत Global Village बंद.https://t.co/9SN7OoVEvX
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) February 4, 2021
प्रेस एजेंसी ने जानकारी देते हुए कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में स्थित ग्लोबल विलेज के सारे कार्यक्रम और शो को रद्द करने का आदेश दिया गया है. अगले आदेश दिए जाने तक ग्लोबल विलेज में किसी भी प्रकार के कार्यक्रम नहीं होंगे.
आपको बताते चलें कि संयुक्त अरब अमीरात में प्रतिदिन कोरोनावायरस के नए मामले बढ़ रहे हैं हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि संयुक्त अरब अमीरात अपने नागरिकों और प्रवासियों को वैक्सीन देने में सबसे आगे है.
इसके बावजूद संयुक्त अरब अमीरात में प्रतिदिन कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं और इसी के मद्देनजर नए-नए प्रोटोकॉल और सख्त कानूनों का लोगों से पालन कराया जा रहा है.