किसी भी भाषा को सीखना एक रोमांचक अनुभव है। साथ ही यह हमारे जीवन के खालीपन को भी भरता हुआ है और हमें अहसास होता है कि दुनिया कितनी खूबसूरत है। ऐसे कई लोग हैं जो देश-विदेश की भाषाओं को एक्सप्लोर करना चाहते हैं और वहां की संस्कृति को समझना चाहते हैं। संयुक्त अरब अमीरात में ऐसे ही लोगों के लिए एक नया डिजिटल हब लॉन्च किया गया है जिसकी मदद से लोगों को अरबी सीखने का मौका मिलता है।
ZAI Platform जरिए निशुल्क दी जाएगी सीखने की सुविधा
यह बताया गया है कि डिजिटल हब के जरिए निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। ZAI Platform के जरिए अपने स्किल को निखारा जा सकता है। कहा गया है कि यह ओपन सोर्स लर्निंग हब होगा जो खासकर अरबी शिक्षकों के लिए मददगार साबित होगा।
Dr Hanada Taha Thomure के अनुसार इसमें Arabic vocabulary और phrases हैं साथ ही इनका इंग्लिश ट्रांसलेशन भी दिया गया है। इनमें ऐसे शब्द को रखा गया है जो ज्यादातर इस्तेमाल किए जाते हैं। इसके अलावा दैनिक जीवन में इस्तेमाल की जाने वाली शब्दों को प्राथमिकता दी गई है। जैसे कि किसी व्यक्ति से मिलने के समय, रेस्टोरेंट में खाना ऑर्डर करने के समय या फिर पब्लिक प्लेस पर किसी भी तरीके शॉपिंग से संबंधित बातचीत को वरीयता दी गई है।