देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन को लेकर बड़ा क्रांति आ चुका है. UPI पेमेंट की शुरुआत होने के साथ ही लोगों के द्वारा हर जगह कर कोड स्कैन करके पेमेंट करना चालू किया जा चुका है. अब इससे भी बड़ी सुविधा देशभर में चालू की जा चुकी है.

जब भी आप यूपीआई पेमेंट करते हैं तब आपके खाते से पैसा कटता है और आपके बैंक स्टेटमेंट में बार-बार छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड होते हैं जिसके वजह से कई समस्याएं भी कभी-कभी खड़ी हो जाती हैं. इन सारी समस्याओं को जड़ से खत्म करने के लिए अब यूपीआई से भी बड़ा डिजिटल ट्रांजेक्शन माध्यम रिजर्व बैंक आफ इंडिया के तरफ से चालू कर दिया गया है.

Digital Rs (eRupee) देशभर में बन रहा है यूपीआई का बड़ा अल्टरनेटिव.

रिजर्व बैंक आफ इंडिया के तरफ से ले गए इस फीचर में आप एक बार अपने डिजिटल वॉलेट में जितने पैसे लोड कर लेंगे उसे पैसे को आप आसानी से किसी भी मर्चेंट के पास इस्तेमाल कर सकेंगे.

फायदा यह होगा कि आपको बार-बार अपने बैंक स्टेटमेंट में अलग-अलग ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड नहीं करने पड़ेंगे. और आप एक बार महीने के हिसाब से अपना नगद खर्चा आपने अपने डिजिटल वॉलेट में लोड कर लिया तो फिर आप इसे सही तरीके से अनुशासित होकर इस्तेमाल भी कर सकेंगे।

सामान्य तौर पर यूपीआई के प्रयोग करते समय लोग ज्यादा खर्च कर बैठे हैं क्योंकि हर बार उन्हें छोटा खर्च ही लगता है लेकिन अंतत जब सारे खर्चे मिलाए जाते हैं तब उन्हें पता लगता है कि उन्होंने काफी ज्यादा जब से पैसे खर्च कर लिए हैं।

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने मौजूदा बैंक के eRupee वॉलेट ऐप को तलाश ना होगा और उसे आधिकारिक स्रोत से डाउनलोड करने के बाद अपना अकाउंट बनाकर इस्तेमाल कर सकेंगे।

Pilot Bank के तहत एक्सिसबैंक, बैंकऑफ़बड़ौदा, कैनराबैंक, फे़डरलबैंक, एचडीएफ़सी/HDFCबैंक, आईडीएफ़सी/IDFCफ़र्स्टबैंक, आईसीआईसीआई/ICICIबैंक, इंडसइंडबैंक, कोटकमहिंद्राबैंक, पंजाबनेशनलबैंक, भारतीयस्टेटबैंक, यूनियनबैंकऑफ़इंडिया और यस बैंक है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment